Saturday, December 8, 2012

एक गलत काम करने से पहले इन तस्वीरों को देख हजार बार सोचेंगे आप!



 पेड़ों को बचाने के लिए कई आंदोलन चलाए गए। कहीं पर चिपको आंदोलन हुए तो कहीं विरोध का तरीका दूसरा था। बिहार मधुबनी पेंटिंग से जुड़े लोगों ने इसके लिए अनूठी पहल की है। ये कलाकार पेड़ों पर पेंटिंग बना रहे हैं, ताकि लोग उनकी महत्ता और खूबसूरती को जानने के साथ अच्छे से समझ सकें। अब इस चित्र को ही देखिए कि कैसे पेड़ों को कटने से बचाने के लिए प्राचीन मधुबनी चित्रकला का सहारा लिया जा रहा और उन पर देवी देवताओं के चित्र उकेरे जा रहे हैं. इन कलाकारों का मानना है कि देवी-देवताओं के डर से लोग पेड़ों को बेचने और काटने जैसे गलत काम नहीं करेंगे।